Dhamtari : ऋण वसूली शिविर 8 से 29 सितम्बर तक

धमतरी। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति धमतरी द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाय कर लाभान्वित किया जाता है। हितग्राहियों की वसूली राशि संतोषजनक नहीं होने के कारण राष्ट्रीय निगम की योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए लक्ष्य आबंटन प्राप्त नहीं हो रहा है। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति ने बताया कि ऋण वसूली में प्रगति लाने के उद्देश्य से माह सितम्बर से ऋण वसूली शिविर के साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के इच्छुक आवेदकों का स्वयं के रोजगार जैसे-किराना, फैंसी, जनरल स्टोर्स, वेल्डिंग, पान, होटल, चाय दुकान, सब्जी खरीदी-बिक्री, जूता-चप्पल व्यवसाय स्थापित करने अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत ऋण प्रकरण तैयार करने शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जनपद पंचायत भवन कुरूद में 8 सितम्बर को दोपहर 12 से 3 बजे तक, अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र नगरी में 13 सितम्बर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक, जनपद पंचायत मगरलोड में 22 सितम्बर को दोपहर 12 से 3 बजे तक और कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 48 स्थित जिला अंत्यावसायी कार्यालय में 29 सितम्बर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। उक्त शिविर में ऋणी हितग्राही की किश्त राशि जमा कर रसीद प्रदाय किया जाएगा। कार्यपालन अधिकारी ने दाण्डिक ब्याज से बचने के लिए ऋण की सम्पूर्ण बकाया राशि समय पर अदा करने कहा गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications