Dhamtari में आज दही हांडी उत्सव का आयोजन

धमतरी @ संदेश गुप्ता। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 सितंबर दिन गुरुवार को शहर में भव्य दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया है। श्रीराम हिन्दू संगठन की ओर से रात 8 बजे घड़ी चौक धमतरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में दही हांडी फोड़ने वाली मंडली को 21 हजार रुपए नगद एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। पाइप पर ग्रीस लगी मटकी को एक एक प्रतिभागी के व्दारा पाइप पर चढ़ने का प्रयास कर फोड़ने में 5100 रुपए नगद व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारी में संगठन के पदाधिकारी प्रवीण साहू, प्रतीक सोनी,कोमल संभाकर और संगठन के कार्यकर्तागण आदि जुटे हुए है। वही इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए श्री राम हिन्दू संगठन ने शहर वासीयो से अपील की है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications