धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिहावा लेख राम ठाकुर एवं थाना कि टीम द्वारा सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम घठुला एवं गढ्डोंगरी में आम जगहों में दो व्यक्तियों द्वारा सट्टा पट्टी लिख रहे है,की सूचना पर थाना प्रभारी सिहावा एवं टीम द्वारा तत्काल मौक पर रवाना होकर ग्राम घठुला मे एवं गढ्डोंगरी में जाकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमें थाना सिहावा दिनांक 6/9/23 को आरोपी डिकेश साहू पिता प्रेमलाल उम्र 26 साल साकिन घटला को मोबाइल से सट्टा खेलाते हुये पकड़े है ।आरोपी के पास से 02 नग सट्टा पट्टी ,01 नग मोबाइल किमती 1500/- ,नगदी रकम 520/रु० जुमला 2020/-रु० जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप०क्र. 140/23 धारा 6 छ०ग०जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी का नाम-:थाना सिहावा द्वारा आरोपी बलदाऊ सोम पिता रामप्रसाद सोम उम्र 53 वर्ष साकिन गढ्डोंगरी को मोबाईल से सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से 02 नग सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाइल किमती 4000/- रूपये, नगदी रकम -2320/ रुपये जुमला 6320/रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप०क्र० 139/23 धारा 6 छ०ग० जुआ अधिनियम के तहि अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
जप्ती सामान-: 4 नग सट्टा पटटी सैकड़ो रूपये लिखा हुआ,2 डाट पेन, 02 नग मोबाइल किमती 5500/-नगदी रकम -2840/- रूपये,जुमला रकम टोटल 8340/-जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिहावा के अपराध क्र.139,140/23 द्वारा छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरी.लेख राम ठाकुर,सउनि०पुष्पानंद ध्रुव एवं सिहावा स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।