Dhamtari : अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य में थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी हेतु देहात क्षेत्र रवाना हुआ था कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पत्थर्रीडीह का उमेश कुमार नेताम पिता लालू राम उम्र 30 वर्ष साकिन पत्थर्रीडीह अपने घर की बाड़ी में महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है, कि सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान उमेश कुमार नेताम के घर में रेड कार्यवाही किया गया उनके घर से लगे बाड़ी में अन्य लोग पुलिस को आते देख कर भाग गए घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम उमेश कुमार नेताम पिता लालू राम उम्र 30 वर्ष साकिन पत्थर्रीडीह थाना केरेगांव जिला धमतरी का रहने वाला बताया उसके पास रखें 22.5 लीटर देशी महुआ शराब रखा हुआ था जिसे समक्ष गवाहों के बरामद कर गवाहों के समक्ष पहचान पंचनामा तैयार किया गया आरोपी उमेश कुमार नेताम द्वारा अवैध रूप से देशी महुआ शराब बिक्री हेतु रखे जाने पर उनके कब्जे से अंदर रखें अवैध महुआ शराब जप्त किया गया।
आरोपी के कब्जे से जप्त सामान-: कुल 22.5 लीटर महुआ शराब कीमती ₹3150/- तथा बिक्री रकम ₹500/- जुमला ₹3650/- को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 49/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना केरेगांव सउनि०प्रदीप सिंह,सउनि० संतोष कोमरा प्रधान आरक्षक डिकेश सिन्हा,विनोद नेताम, आर.नागेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications