धमतरी। संत कबीर सेवा संस्थान एवं यथार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित15से 17 तीन दिवसीय आत्मअनुभूति ध्यान योग शिविर देवपुर में संपन्न हो रहा है उक्त अवसर पर प्रथम दिवस के दूसरे सत्र में बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें गुजरात से पधारे पूज्य संत गुरुभुषण साहेब ने कहा जिसका जितना बड़ा सोच होता है उसको वैसे लक्ष्य की प्राप्ति होती है किसी भी घटना या परिस्थिति से हम सकारात्मक सोच सीख सकते हैं आधे गिलास पानी को हम भरे की दृष्टि से देखते हैं या खाली की दृष्टि से यह हम पर निर्भर करता है। कार्यक्रम के संरक्षक संत रविकर साहब ने कहा मनुष्य जीवन स्वतंत्र जीवन है जहां हम अच्छे विचार व अच्छे जीवन का चुनाव कर सकते है और अपने जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। संत देवेंद्र साहब ने कहा सभी के साथ सहभागिता और एक दूसरे को निभाने का सोच ही समुन्नत विचार कहलाता है। इस अवसर पर हाई स्कूल देवपुर से 160 बच्चों ने इस शिविर में भाग लिया। पहले बच्चों को बिहार से पधारे हुए संत ने योग प्राणायाम सिखाया ।उसके पश्चात जीवन के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें उस संदर्भ में संदेश दिया गया, साथ ही बुराई, गंदे व्यवहार एवं नशा से दूर रहने का संकल्प कराया गया।
यूवोदय की यही पुकार,नशा से दूर रहो मेरे यार । युवोदय है एक अभियान, नशा छोड़ो बनो महान… जैसे पंक्तियां स्लोगन से बच्चों ने नारा लगाया और संकल्प लिया । साथ ही सभी लोगों को नशा निषेध के लिए पांपलेट पोस्टर वितरण किए गए।




