प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सामान्य फसल कटाई प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सामान्य फसल कटाई प्रयोग तथा अन्य कृषि सांख्यिकीय योजनाओं 2023-24 के तहत प्रशिक्षण का आयोजन दो पालियों में किया गया। पहली पाली का प्रशिक्षण जनपद पंचायत धमतरी के सभाकक्ष में सैद्धांतिक और दूसरी पाली का प्रशिक्षण डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में प्रायोगिक दिया गया। इस अवसर पर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख, कृषि और सांख्यिकी विभाग के अधिकारी, भारत सरकार के अधिकारी, बीमा कंपनी के जिला एवं राज्य प्रतिनिधि, पटवारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में प्रमुख फसलों के क्षेत्र उत्पादन, गिरदावरी, फसलों की सांख्यिकी में सुधार की योजना, लघु सिंचाई संगणना, कृषि संगणना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण योजना, फसल पूर्वानुमान, अग्रिम अनुमान, वार्षिक जिंसवार, फसल कटाई प्रयोग तथा पटवारियों की गिरदावरी कार्य की वैज्ञानिक जांच संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि जिले के कृषकांे की क्षतिग्रस्त फसलों की सूचना उपरांत अवलोकन, क्षति निर्धारण कर 30 दिनों में फसल बीमा की दावा राशि का भुगतान किया जाए। साथ ही फसल कटाई में पारदर्शिता बरतने, विवाद की स्थिति का निपटारा व व्यावहारिक जोखिम को कम करने संबंधी जानकारी दी गई।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications