जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, कम मतदान वाले केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने दिए गए निर्देश

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आज जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में श्रीमती यादव ने कहा कि आगामी दिनों में विधानसभा आम निर्वाचन होने को है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें मतदान का प्रतिशत कम हो और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। इस संबंध में उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से अब तक जिले में की गई कार्यवाही की बारी-बारी से जानकारी ली।

श्रीमती यादव ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन साप्ताहिक हाट बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आयोजित करें, ताकि इसकी जानकारी दूरस्थ अंचलों और अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा धमतरी, कुरूद एवं सिहावा में कम मतदान वाले क्षेत्र में विद्यालयीन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा रैली, नुक्कड़ नाटक, घर-घर मतदाता सम्पर्क, अपील पत्रक का वितरण, वचन पत्र भरवाकर, हाट बाजार, चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों में फ्लैश मॉब के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें अब तक 1490 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है।

साथ ही यह भी बताया गया है कि प्रत्येक शनिवार को बसाहट क्षेत्र में बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा जनसहयोग से पैदल, सायकल रैली, भाषण, वाद-विवाद, गीत प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, स्थानीय खेल आदि का आयोजन किया गया। इसके अलावा गत दिनों कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं का सर्वे कर मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया और उन्हें समझाईश देकर मतदान हेतु प्ररित किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications