धमतरी। धमतरी के रुद्री में नवयुवक गणेशोत्सव समिति ने मनमोहक प्रतिमा के साथ गणेश पंडाल सजाया है जहाँ रोजाना रुद्री और धमतरी के भक्त दर्शन के लिए आते है।अब इसी पंडाल में हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है। 26 सितंबर को यहाँ विश्व प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र दुबे अपनी कविताओं और रचनाओं से गुदगुदाएंगे, मंच पर देश भर के और भी जानेमाने कवियों और साहित्य रत्नों जैसे, श्रृंगार रस की कवियत्री किरण सोनी और संध्या रानी इनके साथ वीर रस के कवि देवेंद्र परिहार और ईशान शर्मा की उपस्थिति रहेगी। रुद्री के पोस्टऑफिस के पास स्थापित गणेश पंडाल में कवि सम्मेलन रात 9 बजे से शुरू होगा।पूरा आयोजन समाजसेवी भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा के सौजन्य और मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
