मंदरौद में गणेशोत्सव का छाया हर्षोल्लास

कुरुद:@ मुकेश कश्यप। नगर सहित ग्रामीण अंचल में गणेशोत्सव का हर्षोल्लास छाया हुआ है।ग्राम मंदरौद में विभिन्न स्थानों पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की मनभावन मूर्ति स्थापित की गई है। वहीं युवा एकलव्य गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में श्री गणेश जी की मनमोहक मूर्ति स्थापित हुई है।समिति के अध्यक्ष हर्ष ठाकुर. उपाध्यक्ष अनुराग यादव,सदस्य गण तेजेंद्र साहू ,ताराचंद दीवान ,नोहर दीवान, रूपेंद्र निषाद ,ललित नगारची, पप्पू नागरची ,भानु पटेल, चंदन सेन ,राजेश निषाद, सत्य प्रकाश साहू, प्रवीण पटेल ,लालजी दीवान, भावेश पटेल आदि द्वारा धूमधाम से सिद्धि विनायक की पूजा वंदना विधिवत जारी है।सभी जनकल्याण की कामना के साथ बप्पा के सम्मुख अर्जी लगा रहे है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications