धमतरी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी सीसीटीव्ही कैमरे तीसरी आँख से

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात व सायबर सेल, नगर निगम के द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत शहर के चौक-चौराहों में लगे कैमरों की सुधार कर अपडेट किया गया है, नगर निगम के सहयोग से सदर मार्ग घड़ी चौक से विध्यवासिनी मंदिर तक के मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जा रहा है।

गणेश विसर्जन के दौरान यातायात सुचारू रूप से संचालित करने एवं असामाजिक तत्वों पर चौक-चौराहों, गली मोहल्लों के 155 कैमरों से विशेष निगाह रखते हुए शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन संपन्न करने का प्रयास किया जावेगा।

धमतरी पुलिस शहर वासियों से अपील करती है, कि निर्भीक होकर हर्षोल्लास के साथ गणेश विसर्जन करें, धमतरी पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर रहेगी।

Leave a Comment

Notifications