राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : खो खो 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में महासमुंद लगातार दूसरे साल रहा विजेता

महासमुंद @ मनीष सरवैया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में निम्नांकित खेल विधाएं सम्मिलित रही। (दलीय खेल) गिल्ली डंडा, पिटटूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी(कंचा), (एकल खेल) बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, कुश्ती, रस्सी कूद। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी शामिल रहे। जिसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए।

अंतिम व छठवां चरण राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन रायपुर में दिनांक 25 से 27 सितंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 71 विजेता खिलाड़ी महासमुंद जिले से शामिल हुए। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खो खो 18 से कम महिला वर्ग में जान्हवी कैवर्त्य, उमा साहू, अंजना निषाद, जमुना कैवर्त्य, रानू कैवर्त्य, खुशबू कैवर्त्य, तनुजा राणा, गीताजंली, कुमुदनी, मनीषा राणा, गीता कैवर्त्य, किरण कैवर्त्य, खो खो 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में हेमसागार कैवर्त्य, क्षीरसागर कैवर्त्य, रति राम, भागीरथी, दुखीश्याम, मदन राणा, गंगाधर, संजय, ताराचंद, दिलीप, लक्ष्मीधर, नंद किशोर, कबड्डी 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में प्रीति सवर, डीगेश्वरी ध्रुव, अंजली ध्रुव, सीमा सवर, तामेश्वरी, ललिता सवर, धनेश्वरी ध्रुव, चांदनी सवर, रामेश्वरी ध्रुव, ऋतु सवर, रस्साकसी 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में बिहारी लल पटेल, गजेंद्र बरिहा, प्रमोद चौधरी, शिवकुमार चौधरी, चैन कुमार पटेल, मदन चौधरी, हरिराम पटेल, केशव कुमार पटेल, चंद्र कुमार चौधरी, रस्साकसी 18 से 40 पुरुष वर्ग में घनश्याम पटेल, पुरषोत्तम पटेल, शिवकुमार ठाकुर, लकेश्वर ठाकुर, मोहन लाल पटेल, तिरीत पटेल, महेंद्र ठाकुर, हृदय लाल बरीहा, सेवक राम ठाकुर, गिल्ली डंडा 18 वर्ष से कम पुरुष वर्ग में एवन बंजारे, मानव सेन, टाकेश साहू, तुषार निर्मलकर, पुष्कर साहू, पिट्टूल 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में दिव्या साहू, लक्ष्मी निषाद, प्रमिला दीवान, लंगड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम पुरुष वर्ग में देवेंद्र नेताम, करण धृतलहरे, लंगड़ी दौड़ 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में केशव राम, शशिभूषण, बिल्लस 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में साधुराम ध्रुव, फुगड़ी 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में तुलसी, गेड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में तिर्ती बारिहा, भंवरा 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में अभिषेक नेहरू, लम्बी कूद 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में ज्योतिष साहू, रस्सीकूद 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में कुसुम चौधरी व कुश्ती 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में चंद्रकांत सेन शामिल हुए। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में संभाग रायपुर जिला महासमुंद का कुल 10 खेलों के 36 विजेता खिलाड़ियों का परिणाम इस प्रकार रहा :- खो खो 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में ग्राम पंचायत बोंदा, सरायपाली जिला महासमुंद संभाग रायपुर ने लगातर 2 वर्ष विजेता टीम बनने का गौरव हासिल किया। रस्सा कसी 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में ग्राम पंचायत जम्हर विकासखण्ड पिथौरा के खिलाड़ियों ने पहला स्थान प्राप्त किया।

भंवरा 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में ग्राम पंचायत भोरिंग विकासखण्ड महासमुंद से अभिषेक नेहरू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गिल्ली डंडा 18 से कम पुरुष वर्ग में ग्राम पंचायत बेमचा विकासखण्ड महासमुंद से एवन बंजारे, मानव सेन, टाकेश साहू, तुषार निर्मलकर, पुष्कर साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया। पिट्टूल 18 से 40 महिला वर्ग में विकासखण्ड पिथौरा से दिव्या साहू, लक्ष्मी निषाद, प्रमिला दीवान ने पहला स्थान प्राप्त किया। बिल्लस 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में ग्राम पाटनदादार विकासखण्ड महासमुंद से साधुराम ध्रुव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुगड़ी 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में बागबाहरा से 8 वर्ष की तुलसी राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्सीकूद 18 से कम महिला वर्ग में कुसुम चौधरी विकासखण्ड पिथौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंगड़ी दौड़ 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में विकासखण्ड पिथौरा से केशव राम व शशिभूषण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में विकासखण्ड बागबाहरा से चंद्रकांत सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक, सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, डीएफओ पंकज राजपूत, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला पंजीयक दीपक मंडावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली सनत महादेवा, निखत सुल्ताना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तामसेन रात्रे एवं जिला अधिकारियों के साथ नवशाद बक्श, जी आर बरिहा, कमल नायक, जयलाल भोई, वासुदेव पटेल, मुकेश साहू, मंजुला चौधरी, डॉ. सुनिल कुमार भोई, सेवन दास, टेक राम निर्मलकर, सचिव ग्राम पंचायत झिटकी बागबहरा, सरपंच ग्राम पंचायत झिटकी, पुनऊ राम ठाकुर, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष पोखन महानंद, सचिव नोमेश साहू, कोषाध्यक्ष गोपीराम निहाल, राकेश राजपूत, कोच गुलाब मोहम्मद एवं राजीव युवा मितान क्लब टेका के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए गए घोषणा अनुसार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त प्रत्येक खिलाडी को 5000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रत्येक खिलाडी को 4500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रत्येक खिलाडी को 4000 रूपए प्रदाय किया जायेगा। इसी प्रकार संभाग स्तर के विजेता प्रत्येक खिलाड़ियों को प्रथम 3000, द्वितीय 2500, तृतीय 2000 रूपए प्रदाय किया जायेगा। जिला स्तर पर प्रथम 2000, द्वितीय 1500, तृतीय 1000 एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रथम 1000, द्वितीय 750, तृतीय 500 रूपए प्रत्येक खिलाडी को पुरस्कार राशि प्रदाय किए जाने जिले को बजट प्रदाय किया गया हैं।

Leave a Comment

Notifications