कलमकार मंच ने किया क्षेत्र के जागेंद्र सिन्हा का सम्मान

कुरुद। बीते रविवार को नवकलमकार साहित्य समिति द्वारा नव कलमकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में रखा गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से नवोदित कवियों और लेखकों ने शिरकत किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील भोले जी जो की छतीसगढ़ी के पुरोधा साहित्यकारो में से एक हैं उपस्थित रहकर कलाकारो को आशीष प्रदान किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के नए कवि भी शामिल रहे जिनमें राजू छतीसगढ़ीया गातापार, योगिता साहू चोरभट्टी, जागेंद्र सिन्हा कन्हारपूरी, नवकलमकार समिति से सम्मानित जागेंद्र सिन्हा का कहना है की इस तरह के आयोजनों से युवाओं में लिखने की ललक बढ़ती है, तथा अपने ही प्रदेश के अन्य जिलों के कवियों से मिलकर, उनके भाव, उनके भाषाशैली को जानकर अपने रचनाओं में भी सुधार करने का अवसर मिलता है, उन्होंने कार्यक्रम के संयोजन कर रहे श्री तुकाराम साहू तरुण का आभार जताते हुए कहा कि उनका कार्य बहुत ही सराहनीय है तथा साहित्य समाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

जागेंद्र को उनके शुभचिंतकों में कमलेश चंद्राकर, भूपेंद्र सिन्हा,युवराज सिन्हा, सोमप्रकाश सिन्हा, नोहेंद्र यादव, नागेश साहू, ढ़ालेन्द्र सेन एवम ग्रामीण जनों ने शुभकामनाएं देकर हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications