धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाकू बाज एवं गुंडा बदमाशों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिस पर मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. धमतरी के के.वाजपेयी के नेतृत्व में लगातार ऐसे अपराधिक तत्वों के उपर नजर रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में धमतरी के के पास सूचना मिली कि एक व्यक्ति इतवारी बाजार चौक राममंदिर के पास धारदारनुमा बटंची चाकू लहराकर आम नागरिकों को एवं आस जगह के लोगों को अपने साथ में धारदारनुमा हथियार बटंची चाकू को लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को द्वारा धमका रहा है।
सूचना पर रवाना होकर गवाहों को साथ लेकर घटना स्थल इतवारी बाजार चौक राममंदिर के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति धारदारनुमा हथियार बटंची चाकू को अपने हाथ में लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देख कर आने जाने वाले लोगों में भय व्याप्त था तथा वे लोग इधर उधर भाग रहे थे।
एक स्टील का धारदारनुमा हथियार बटंची चाकू लहराने वाले उस व्यक्ति को हिकमत अमली से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिवा नायक पिता अर्जुन नायक उम्र 25 वर्ष साकिन उड़िया पारा धमतरी का रहने वाला बताया जो कि थाना सिटी कोतवाली धमतरी का बदमाश भी है।
जिसको मौके से गवाहों के समक्ष धारदारनुमा स्टील धारदारनुमा हथियार बटंची चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 25, 27 आम्स एक्ट का पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप० क्र.380/23, धारा 25, 27 अर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
नाम आरोपी-:
शिवा नायक पिता अर्जुन नायक उम्र 25 वर्ष साकिन उड़िया पारा पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी०ब्रिजेश तिवारी,सायबर प्रभारी रमेश साहू ,सउनि०विरेन्द्र बैस, प्रआर० देवेंद्र राजपूत, विकास द्विवेदी,आनंद कटकवार,नितेश राज वर्मा रूपेश रजक का विशेष योगदान रहा।