अवैध शराब बिक्री हेतु रखे आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिकी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट द्वारा कुरूद थाना क्षेत्रांतर्गत हमराह स्टॉफ के पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी एवं शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने सफेद रंग कि स्कूटी मेस्ट्रो क्र.CG.05W 3267 में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर नया बाजार तालाब कुरूद के पास अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिकी कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही करने पर नया बाजार तालाब कुरूद के पास में आरोपी गौतम राम ठाकुर पिता स्व० डेरहा राम ठाकुर उम्र 72 वर्ष साकिन गोड़ पारा बजरंग चौक कुरूद द्वारा शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
शराब खरीदने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी के पास रखे एक पीला रंग के प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर 68 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद एवं विकी रकम 1450/- रूपये रखे मिला।
आरोपी को उक्त शराब के संबंध में कोई वैध कागजात नही होने पर आरोपी गौतम राम ठाकुर को 68 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 12.240 बल्क लीटर किमती 5440/- रूपये,बिक्री रकम
1450/- रूपये,प्रयुक्त पुरानी स्कूटी मेस्ट्रो किमती 8000/- रूपये जुमला किमती 14890/- रू० को समक्ष गवाह के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर
आरोपी-: गौतम राम ठाकुर पिता स्व० डेरहा राम ठाकुर उम्र 72 वर्ष साकिन गोड़ पारा बजरंग चौक कुरूद,थाना कुरूद,जिला धमतरी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी०दीपा केंवट,एएसआई.फरस राम निषाद,प्रआर०लोकेश नेताम,आरक्षक महेश साहू,डेनेश्वर टंडन का विशेष योगदान था।

Leave a Comment

Notifications