अवैध शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.धमतरी के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली धमतरी द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा मुखबिर के बताए जगह पर छापे मार कि कार्यवाही किया गया। जिसमें स्टेशन पारा धमतरी में अजीत साहू पिता पुसउ साहू स्टेशन पारा धमतरी के घर में रखकर अवैध रूप से देशी प्लेन एवं मशाला शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से 45 नग देशी मसाला शराब प्रत्येक 180 एम0एल० कुल 8 लीटर 100 एमएल कीमती 4950/-रू० व 51 नग देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एम०एल० कुल 9 लीटर 180 एमएल कीमती 4080/-रू० जुमला 17 लीटर 280 मिली व जुमला कीमती 9030/- रू०मिलने पर समक्ष गवाह के विधिवत जप्त कर आरोपी अजीत साहू पिता पुसउ साहू स्टेशन पारा धमतरी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आज दिनांक को हिरासत में लेकर विधिवत कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

आरोपी- अजीत साहू पिता पुसउ साहू उम्र 23 वर्ष स्टेशन पारा धमतरी, जिला धमतरी

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी,उनि.तुला राम साहू, सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू,प्रआर.देवेंद्र राजपूत आरक्षक युवराज सिंह,कृष्णा पाटिल,विकास द्विवेदी,अंकुश नंदा,अंशुल सालुंके की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Notifications