मराठा पारा वार्ड में नाली मरम्मत कार्य का भूमिपूजन

धमतरी। महापौर विजय देवांगन द्वारा आम नागरिकों को सुविधा में ध्यान रखते हुए मराठा पारा वार्ड मे अनिल रंगोली भंडार से ब्रजेश जगताप घर तक एंव चूड़ामणि अपार्टमेंट से साई कलेक्शन तक नाली क्षतिग्रस्त दयनीय स्थिति में थी जिसके मरम्मत कार्य के लिए वार्ड पार्षद नीलू रितेश पवार एवं वार्डवासियों के द्वारा वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी.जिसे महापौर विजय देवांगन ने जनता के वादे को पुरा करते हुए आर.सीसी नाली(लागत राशि-12 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद नीलू रितेश पवार,एम आईसी सदस्य राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,एल्डरमेन सूर्या राव पवार,शहर ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,जनपद सदस्य ब्रजेश जगताप,विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार,पूर्व पार्षद दुष्यंत घोरपडे एवं वार्डवासियों के हाथो किया गया।
शहर के चौमुखी विकास के साथ साथ मराठा पारा वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्ड वासीयों ने नगर निगम के महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद नीलू रितेश पवार और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि उक्त स्थान में जलभराव की स्थिति जर्जर नाली होने कारण निर्मित हो रही थी इसलिए जो पानी भरता है इस नाली के निर्माण हो जाने से आगे बढ़ सकेगा और इस जगह में पानी भराव की स्थिति कम हो जायेगी. रेनिश सिस्टम सुधारने का जो नगर निगम का प्रयास है उसके अंतर्गत इस आरसीसी नाली की स्वीकृति प्रदान की गई है जो तत्काल कार्य प्रारंभ होगा जिसकी आज भूमि पूजन की गई है आगे कहा कि संपूर्ण नाली निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत कराया जा रहा है,जिससे यहां के रहवासियों को जल भराव मे कमी आयेगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications