रायपुर…. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व ने संगठन को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए धमतरी जिले के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र साहू को कृषि उत्पाद बाजार प्रकल्प का प्रदेश सह संयोजक नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि विरेन्द्र साहू ने भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, धमतरी के रूप में लगातार तीन सफल कार्यकाल पूर्ण किए हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को संगठन एवं शासन तक मजबूती से पहुंचाने, किसान हितैषी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा संगठन विस्तार में उल्लेखनीय भूमिका निभाई.




