धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल संपादन के लिए गठित नामांकन दलों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में एडीएम श्री जी आर मरकाम, ,एसडीएम धमतरी dr विभोर अग्रवाल , सोनाल डेविड एसडीएम कुरुद,गीता रायस्त एसडीएम नगरी, तहसीलदार एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संपूर्ण प्रशिक्षण नोडल अधिकारी नामांकन रोक्तिमा यादव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया। अधिकारियो ने बताया कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है और इसकी मुख्य कड़ी नामांकन प्रक्रिया है, जिन अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है वह पूरी जिम्मेदारी व निष्ठा से इस कार्य को करें। इस दौरान उन्होंने नामांकन प्रक्रिया, नामांकन उपरांत की जाने वाली कार्यवाही, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, नामांकन स्वीकृत अथवा
अस्वीकृत, सुरक्षा व्यस्था, तैयार की जाने वाली जानकारियां, प्रपत्र, महत्वपूर्ण निर्देश और विभिन्न प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी।




