कुरूद @ मुकेश कश्यप। मंगलवार को विजयादशमी के दिन कुरूद में नगर की परंपरा के तहत नगर की आराध्या देवी मां चंडी चंडी-शीतला ज्योत जंवारा विसर्जन में आस्था व भक्ति चरम पर रही।
मिली जानकारी अनुसार परंपरानुसार सर्वप्रथम मां चंडी मंदिर से विधिविधान पूर्वक ज्योत जंवारा निकली।साथ ही मां शीतला मंदिर से भी ज्योत जंवारा भी क्रमानुसार निकाली गई। भक्तों ने जसगीत की मधुर धुन पर “जय माता दी” के जयकारे के साथ निकली आस्था प्रकट की।इसी के साथ गांधी चौक,बजरंग चौक व नया तालाब कारगिल चौक में विराजित मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा परंपरानुसार जस सेवा की धुन पर निकाली गई।जगह -जगह पर भक्तों ने जंवारा व माता आदिशक्ति का अंतिम दर्शन कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। अंत में नगर के जलशन तालाब में चंडी-शीतला ज्योत जंवारा व दुर्गा माता का परंपरानुसार अंतिम पूजन कर विसर्जन किया गया।इस दौरान नगर व क्षेत्र से विशाल संख्या में उमड़ कर आम जनता ने माता के सम्मुख जनकल्याण की कामना कर विदाई दी।