कुरूद @ मुकेश कश्यप। मंगलवार को कुरूद में धूमधाम से समरसता व भाईचारे के साथ दशहरा पर्व मनाया गया।इस बीच कुरूद के समस्त गणेशोत्सव समितियों के तत्वाधान में रामसेतु व भगवान शिव जी की झांकी विशाल शोभायात्रा निकाली गई।जिसे देखने विशाल जनसमुदाय उमड़ा।
मंगलवार को कुरूद में दशहरा पर निकलने वाली शोभायात्रा की पुरानी परंपरा को नगर के समस्त गणेशोत्सव समितियों ने फिर से लाकर लोगो का दिल जीत लिया।इस झांकी में आकर्षक लाइट सज्जा ,मधुर डीजे धुन के साथ प्रभु श्रीराम चंद्र की मनभावन मूर्ति के साथ लंका गमन के लिए रामसेतु बनाते हुए हनुमान भक्तों की मेहनत का शानदार वर्णन रहा।वहीं विगत महीने गणेश विसर्जन झांकी के दौरान हुतात्मा चौक द्वारा निकाली गई भगवान शिव जी की झांकी जिसमे शिव जी नंदी पर सवार होकर देवलोक भ्रमण झांकी को पुनः इस शोभायात्रा में शामिल किया गया।जो कि आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी।यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए खेल मेला मैदान पहुंची।जहां विशाल जनसमुदाय के बीच रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस शोभायात्रा की पुरानी परंपरा को वापस लाने के लिए कुरूद के आमजनों ने नगर के सभी गणेश उत्सव समिति के इस प्रयास की सराहना की।
