कुरुद में माता दुर्गा विसर्जन में उमड़ा विशाल जनसमुदाय, सांग-बाना के साथ भक्तों में उमड़ी आस्था

कुरुद @ मुकेश कश्यप। बुधवार को परंपरानुसार कुरुद नगर में विभिन्न स्थानों पर विराजी मां दुर्गा की प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। धूमाल-डीजे की मधुर थाप पर नाचते-गाते भक्तों ने माता के विसर्जन यात्रा को मनभावन बना दिया।वहीं सांग- बाना के साथ जसगीत में भक्तों में माता के सम्मुख आस्था प्रकट की।

बुधवार को दोपहर में संजय नगर ,सरोजनी चौक,पुराना बाजार,थाना चौक,नया बाजार ,पुरानी कृषि उपज मंडी,इंदिरा नगर,शंकर नगर,धोबनी पारा,सूर्य नमस्कार चौक आदि स्थानों पर विराजी माँ जगदम्बे की मनमोहक मूर्तियों के अंतिम दर्शन के लिए नगर व क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्त गण उमड़े। शोभायात्रा का नगर के ह्रदय स्थल पुराना बाजार चौक में मंच बनाकर नीलम फैंड्स क्लब द्वारा व हुतात्मा चौक में अजय
फैंड्स क्लब के तत्वाधान में महिला मोर्चा ने नगर की सभी दुर्गा मूर्तियों का स्वागत किया व फूलों की बरसात कर माता को विदाई दी।साथ ही वहीं पर ही शुक्ला परिवार द्वारा भक्तों को नाश्ता वितरण सेवा भक्ति पेश की गई।साथ ही अन्य स्थानों पर सेवा संगठनों द्वारा भक्तों के लिए नाश्ता-जलपान की व्यवस्था की गई।

हर साल की तरह इस बार भी माता के अंतिम दर्शन के लिए आखरी पल तक भक्त गण जुटे रहे।माता की विसर्जन शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए नया तालाब, पचरीपारा तालाब, जलशन तालाब पहुंची। जहां भक्तों ने आरती पूजन कर माता को विदा किया।

Leave a Comment

Notifications