विधानसभा निर्वाचन 2023 : स्वीप कैंपस एंबेसेडर प्रशिक्षण संपन्न

धमतरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में दूसरे चरण में आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके मद्देनजर जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत सभा कक्ष में स्वीप कैंपस एंबेसेडर प्रशिक्षण का अयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को अपने आसपास और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत, सोशल मीडिया, चित्रकला, रंगोली, पोस्टकार्ड लेखन आदि के जरिए जागरूक करने  तथा विशेषकर कमार जनजाति के लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने कहा गया। प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ शैलेंद्र गुप्ता, सहायक संचालक शिक्षा  लक्ष्मण राव मगर और पी आर ओ जिला पंचायत  डुमन लाल ध्रुव उपस्थित थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications