दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान में आमजनों के सेवाभाव में दिया योगदान

कुरूद @ मुकेश कश्यप। कुरूद में दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान नगर के हुतात्मा चौक में शुक्ला परिवार व किसान ट्रेडर्स के तत्वाधान में बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों के लिए नाश्ता व जलपान की व्यवस्था करते हुए शुक्ला परिवार व किसान ट्रेडर्स द्वारा सेवाभाव में योगदान दिया गया।बुधवार दोपहर को जब नगर में विराजित दुर्गा प्रतिमाओं को शोभायात्रा के लिए निकली इस दौरान बड़ी संख्या में विशाल जनसमुदाय उमड़ा।सभी भक्तों के लिए शुक्ला परिवार द्वारा यह व्यवस्था कर सेवाभाव में योगदान दिया गया।

Leave a Comment

Notifications