धमतरी। अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 17 पौवा शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 1360 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 200 रुपये नगदी भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोरेगांव पल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 17 पौवा शराब और 200 रुपये नगदी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आब. एक्ट कायम कर कार्यवाही की।