धमतरी। धमतरी जिले के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों अम्बिका मरकाम सिहावा, तारिणी चंद्राकर कुरुद और ओंकार साहू धमतरी ने नामांकन रैली निकाली। यह रैली आज पुरानी मंडी प्रांगण में आयोजित कांग्रेस की सभा के बाद निकाली। रैली में संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन आज अम्बिका मरकाम सिहावा, तारिणी चंद्राकर कुरुद और ओंकार साहू धमतरी के पक्ष में कांग्रेस पार्टी ने कृषि उपज मंडी परिसर में सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित में काम किया है। हमारी सरकार बनते ही पूर्व की तरह इस बार भी वायदे पूरा करेंगे। धमतरी जिले की तीनों सीट में कांग्रेस को जिताना है।




