लोगों को बटंची चाकू, धारदार हथियार लेकर डराने धमकाने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आगामी विधानसभा को मद्देनजर रखते हुए शांतिपूर्ण,निर्विघ्न,निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने चाकूबाजों, असमाजिक तत्वों,आदतन अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी नेहा पवार के नेतृत्व में ऐसे चाकूबाजों एवं अपराधिक तत्वों के उपर सतत् निगाह रख लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि तीन व्यक्तियों द्वारा दानीटोला बरपारा में लोहे के तलवार एवं चाकू गुमा धारदार हथियार एवं स्प्रिंगदार धारदार बटंची को लेकर मोहल्ले वालो को उस धमका रहा था। जिससे आस पास के मोहल्ले वाले लोग काफी भयभीत हो गये थे। जिसे स्टॉफ एवं गवाहों के जरिये आरोपी को तलवार लहराते रंगे हाथ पकड़ा है। जो तलवार रखने को लहराने के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

आरोपीगण-:01 गोविन्दा उर्फ तेजराम यादव पिता चित्रसेन यादव उम्र 22 वर्ष साकिन अछोटा थाना अर्जुनी जिला धमतरी।
02-:कामता यादव पिता स्व० प्रताप यादव उम्र 23 वर्ष साकिन पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी।
03 पुरन मेश्राम पिता गणेश मेश्राम उम्र 23 वर्ष साकिन रिसाईपारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ०ग०)।
इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत कार्यवाही की गई एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications