प्रदीप साहू @ नगरी। स्वीप कार्यक्रम के तहत 3 नवंबर शुक्रवार को दुगली बाजार स्थल में कला जत्था टीम नगरी के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व /मतदान 100 प्रतिशत करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। राउत नाचा ,पंडवानी का प्रदर्शन छात्राओं के सहयोग से स्थानीय ठेठ छत्तीसगढ़ी में आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिवकुमार नेताम शिक्षक झुमुक नायक शिक्षक के द्वारा लोकल गीत से सराबोर किया गया।मंच का संचालन टंडन किया गया।सहायक संचालक लक्षण राव मगर और शैलेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दुगली बाजार में व्यापारी वर्ग और ग्रामीणों से भी 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किया । अंत में बीआरसीसी रामूलाल साहू के द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम संचालन में सुरेंद्र प्रजापति प्रधान पाठक का विषेश सहयोग था । दुगली के प्राचार्य जी ,प्रधान पाठक,शिक्षक साथी उपस्थित थे।
