धमतरी जिले में द्वितीय फेज में 17 नवंबर को होना है मतदान, जिले की 753 पोलिंग बूथ की होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था…
धमतरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में धमतरी जिले के तीन विधान सभा धमतरी, कुरूद,सिहावा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। जिले के तीनों विधानसभा में 753 मतदान केंद्र हैं जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से 353 सामान्य और 400 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सामान्य और संवेदनशील श्रेणी के मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है । जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए जिला पुलिस धमतरी ने त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है जिसमें होमगार्ड/वनरक्षक, जिला पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात होंगे। तीन विधानसभा वाले धमतरी जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां प्राप्त हुई है ।
इसके साथ जिला पुलिस बल अलग अलग जिलों से पुलिस बल कोंडागांव से 30 माना से 20 एवं 100 नगर सैनिक उड़ीसा से ,185 नगर सैनिक जिला धमतरी के 144 वनरक्षक,500 कोटवार सहित जिला धमतरी के साथ जिला पुलिस के लगभग 700 जवान मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं पेट्रोलिंग में लगाया गया है । विदित हो कि जिले के विभिन्न चेक पोस्ट पर 12 स्थैतिक निगरानी दल (SST), 11 उड़नदस्ता (FST)और 09 क्विक एक्शन टीम (QRT) कार्यरत है। इसके अलावा मतदान तिथि के एक दिन पूर्व 43 अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी विशेष रूप से पेट्रोलिंग पर रहेंगे।
ज्ञात हो कि विगत दिनों हुई बॉर्डर मीटिंग के बाद उड़ीसा राज्य पुलिस का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। दोनों राज्यों की पुलिस अंतर जिला एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर मोर्चा संभाले हुए हैं । अन्तरजिला से लगे गरियाबंद के भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सामंजस्य बनाये हुए हैं अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल एरिया डोमिनेशन का निरंतर कार्य कर रही है। 16 नवंबर को मतदान दल वितरण केंद्र से मतदान सामग्री लेकर मतदान केदो के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन व पुलिस की पूरी तैयारी है।
जिला कलेक्टर धमतरी ऋतुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले के मतदाताओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने 17 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील किया गया है। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम किए जा चुके है जिलेवासियों को सुरक्षा को बोध कराने केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ सभी थाना क्षेत्र में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है । मतदाता मतदान तिथि को निर्भिग्य होकर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नक्सल क्षेत्रों स्वयं भ्रमण कर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों को एरिया डमीनेशन,एवं गस्त सर्चिंग करने ब्रिफिंग किया गया।