रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 67.34 फीसदी मतदान हुआ है।
मतदान प्रतिशत – शाम 5 बजे की स्थिति में
धमतरी जिला – 79.89 %
धरमजयगढ़ विधानसभा – 72.36%
खरसिया विधानसभा – 74.43%
लैलूंगा विधानसभा – 76.42%
रायगढ़ विधानसभा – 65.60%
रायगढ़ जिला- 71.84%




