कलेक्टर नम्रता गांधी ने पीएम जनमन योजना से लाभान्वित करने विशेष पिछड़ी जनजाति के समाज प्रमुखों और अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

धमतरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आज कमार जनजाति बाहुल्य विकासखण्ड नगरी के स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, वहीं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्हें संबोधित भी किया। कार्यक्रम उपरांत कलेक्टर नम्रता गमधी ने आज विशेष पिछड़ी जनजाति के समाज प्रमुखों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक लेकर समाज प्रमुखों को पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी आर मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम नगरी गीता रायस्त, एसडीएम कुरुद सोनाल डेविड, सम्बंधित जिलाधिकारी एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications