शिविर में अधिक से अधिक कमारों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश, लाभार्थियों की ली जानकारी
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गाँधी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आज विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के हितग्राहियों को शासन कि जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने लगाए स्टॉलो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियो की जानकारी ली और कमार जनजाति के लोगो को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के बेहतर प्रचार-प्रसार हेतु जिले के कमार जनजाति के कक्षा दसवीं के छात्र अभिषेक नेताम एवं कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा मनीषा नागवंशी ने कमारी बोली में गाया सुंदर गीत। साथ ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, पथर्रिडीह के दसवीं के अभिषेक नेताम और 11 वीं की मनीषा नागवंशी ने कार्यक्रम में कमारों द्वारा स्थानीय बोली में गीत तैयार उसका प्रदर्शन किया।
बता दे कि नगरी में आयोजित प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आयोजित मेगा कार्यक्रम में , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, परिवहन, खाद्य, आधार पंजीयन, राजस्व, मछलीपालन, प्रधानमंत्री आवास और आदिवासी विकास विभाग के स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को शासन कि योजनाओं, आवश्यक दस्तावेजो कि जानकारी देते हुए हजारों लोगो को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर पूर्व श्रवण मारकम, कमार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित डीएफओ शमा सिद्दीकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि कुमार साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ.रेशमा खान, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




