सिरसिदा में पहुँची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

प्रदीप साहू @ नगरी । मोदी की गारंटी वाली गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा महानदी व बालका नदी के संगम स्थित ग्राम सिरसिदा पहुँची जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जिसके पश्चात हितग्राहियों को लाभ पहुँचाने शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी उपस्थित हुई जिन्होंने उद्बोधन देते हुए भाजपा के मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को सराहा जिनके कारण आमजनों के जीवन में सुधार हो रहा है वहीं उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए वेक्सिन के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके कारण लाखों जानें बच पाईं। वहीं उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित करने का शपथ ग्रामीणों को दिलाया कार्यक्रम में पीएम उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस सिलेंडर का वितरण किया गया, वहीं अनेकों योजनाओं के हितग्राहियों उपस्थित हुए जिन्होंने प्रधानमंत्री जी के सेल्फी बूथ में प्रधानमंत्री जी का धनयवाद ज्ञापित किया। गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं नवजात शिशुओं का अन्नराशन संस्कार भी किया गया। वहीं दूसरी और योजनाओं के वंचित पात्र लाभार्थियों ने योजनाओं के स्टाल में अपना आवेदन फॉर्म भी जमा किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रेमलता नागवंशी के साथ जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरसिंह मरकाम, अ.ज.जा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुलोचना साहू, जनपद सभापति श्यामंत बीसेन, सरपंच दिशा ध्रुव, युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी किशोर देवानंद, बेलर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू साहू, बूथ अध्यक्ष भूपेश साहू, पूर्व सरपंच सौहद्रा नेताम, पूर्व सरपंच टेश्वर ध्रुव, युवा मोर्चा मंडल मंत्री राकेश निर्मलकर, तेजनाथ साहू, चंद्रभान साहू, बलराम ध्रुव, चित्रांश नागवंशी, मोहन ठाकुर, भूषण साहू, सोहन मरकाम, मीना तिवारी, विमला साहू, चित्ररेखा साहू, उषा जांगड़े, गैलेंद्र साहू, पंकज ध्रुव सहींत जनप्रतिनिधि अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications