धमतरी। जिले के ग्राम आलेखुंटा में घर में शराब रखकर बिक्री करते आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 पौवा शराब और बिक्री रकम 230 रुपये जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम आलेखुंटा में अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी विनोद मनहरे को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 32 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया। जिसकी कीमत 3520 रूपये आंकी गई है। वहीं बिक्री रकम 230 रूपये भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी विनोद मनहरे के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।




