महासमुंद @ मनीष सरवैया । भारी मात्रा में सोने का आभूषण व चॉदी की सिल्ली का कार में अवैध परिवहन करते 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपियों के पास से 23.790 किलोग्राम चॉदी की सिल्ली, सोने का आभूषण जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत अटठाईस लाख एकतीश हजार दो सौ अस्सी रूपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम शनिवार को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छत्तीसगढ़ ओड़िसा बॉर्डर) के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बरगढ़ ओडिशा की तरफ से ईको स्पोर्ट कार क्रमांक CG 04 MS 6711 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें वाहन के पिछला सीट के नीचे एक चेम्बर में थैला के अंदर एक पैकेट में 4 चॉदी की सिल्ली वजनी 23.790 कि.ग्रा. एवं दूसरे पैकेट में पुरानी इस्तेमाली आभूषण सोना वजनी 81 ग्रा. मिला। पुलिस की पूछताछ में कार सवार दोनों संदिग्ध व्यक्तियोें ने चॉदी की सिल्ली एवं सोने के आभूषण को सोनपुर ओडिशा से रायपुर से आगे ले जाना स्वीकार किया।
पुलिस ने चॉदी की सिल्ली कुल वजनी 23.790 कि.ग्रा. कीमती 17,12,880 रूपये एवं पुरानी ईस्तेमाली सोने के आभूषण वजनी 81 ग्राम कीमती 5,18,400 रूपये, एक ईको स्पोर्ट कार कीमती 6,00,000 रूपये तथा 02 विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 8000 रूपये कुल जुमला कीमती 28,39,280 रूपये जब्त किया। थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया तथा कार्यवाही की सूचना DRI टीम को दे दी गई।




