Dhamtari : जिले के विकास को नई रफ्तार, कलेक्टर   ने एक दर्जन से अधिक स्थलों का किया निरीक्षण

SHARE:

यातायात, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड और पर्यटन विकास पर कलेक्टर का फोकस

धमतरी…. कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा धमतरी जिले के समग्र विकास को नई दिशा और रफ्तार देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट भवन सहित जनपद पंचायत के पास गर्ल्स कॉलेज, रत्नाबांधा, रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैण्ड, अर्जुनी स्थित निर्माणाधीन नया बस स्टैण्ड, कोलियारी, करेठा तथा रूद्रेश्वर मंदिर सहित एक दर्जन से अधिक स्थलों का निरीक्षण किया।

रेलवे स्टेशन क्षेत्र में यातायात सुधार के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन के आसपास यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के शुरू होने के बाद यातायात दबाव बढ़ने की पूरी संभावना है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन से आमदी तक सड़क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही रेक स्थल से एक्जिट प्वाइंट को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बस स्टैण्ड विकास पर विशेष ध्यान
कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुराने बस स्टैण्ड में दुकानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं अर्जुनी स्थित निर्माणाधीन नए बस स्टैण्ड में प्रस्तावित व्यावसायिक परिसर के स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नए बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग का अवलोकन करते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पर्यटन विकास के लिए रूद्रेश्वर में सौंदर्यीकरण
रूद्रेश्वर मंदिर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने घाट के किनारे पीचिंग कार्य, गार्डन एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

Join us on:

Leave a Comment