धमतरी। उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर एवं डीएसपी. नेहा पवार के नेतृत्व में यातायात एंव थानों के द्वारा ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहन चालक, डीजे संचालक, पर उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत माह जनवरी में 545 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 17130/- समन शुल्क वसूल किया गया।
इसी तारतम्य में कल डीएसपी. सुश्री नेहा पवार को वाट्सएप के माध्यम से दो बुलेट की फोटो भेजकर मोडिफाइड बुलेट कि शिकायत कि गई जिसपर उक्त दो बुलेट के विरुद्ध पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा ऐसे मोडीफाइड सायलेंसर लगाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु डीएसपी. नेहा पवार का मोबाईल नंबर “6260 070 490” दिया गया है जिस पर वाट्सएप के माध्यम से ऐसे बुलेट का नंबर सहित फोटो खिचकर वाट्सएप कर सकते हैं जिसपर ऐसे वाहनों को ढूंढकर कार्यवाही कि जायेगी।शिकायत भेजने वाले का नंबर गोपनीय रखा जायेगा। ऐसे मोडिफाईड सायलेंसर लगाये पाये जाने पर वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश की जावेगी।
Dhamtari : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटी, तीन युवकों की मौत
Hamar Dhamtari
नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
Hamar Dhamtari
धमतरी बना जल संरक्षण का रोल मॉडल
Hamar Dhamtari