धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति एवं महानिदेशक विदेश व्यापार विभाग क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निर्यात संवर्धन कार्यशाला का आयोजन आगामी 14 फरवरी को किया गया है।
महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री एस.पी. गोस्वामी ने बताया कि कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले को निर्यात केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिये उद्यमियों, शासकीय एजेंसियों, जिले के निर्यातक, उद्योग एवं व्यापार संगठनों, बैंक, कृषक उत्पादक संगठन, स्व सहायता समूह संगठन, वनधन संगठन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को भारत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं सुविधाओं के संबंध में अवगत कराना है। इस आउटरिच कार्यक्रम के माध्यम से सभी भागीदारों के साथ विचार-विमर्श कर जिले में निर्यात की संभावनायें तलाश की जायेंगी। साथ ही जिले से निर्यात होने वाले उत्पाद एवं सेवायें और शासन द्वारा निर्यातकों को दिये जाने वाले प्रोत्साहन एवं सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी।
