गंगरेल बांध को स्वच्छ करने कलेक्टर ने शुरू की मुहिम, 16 फरवरी को चलाया जायेगा वृहद प्लास्टिक मुक्त अभियान

जनप्रतिनिधियों , सामाजिक संगठनों सहित अन्य वर्गो से सहभागिता निभाने की अपील
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले की पहचान रविशंकर सागर जलाशय (गंगरेल डेम) को स्वच्छ-सुंदर बनाने और प्लास्टिक मुक्त करने मुहिम शुरू की है। इस अभियान के तहत् गंगरेल डेम के रेस्ट हाऊस परिसर, पार्किंग स्थल, पार्किंग स्थल मंदिर परिसर, अंगारमोती मंदिर के पीछे, अंगारमोती मंदिर के मेनगेट, बरदिहा रेस्ट हाऊस, अंगारमोती मंदिर के नीचे जाने वाला रास्ता, हनुमान प्रतिमा के आसपास सहित अन्य स्थलों की सफाई कर प्लास्टिक निर्मित पाॅलीथीन, बोतलो आदि की सफाई की जायेगी। इस मुहिम में उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, रेडक्रास वालेंटियरर्स, एनएसएस, स्कूली बच्चों, ग्रीन आर्मी, स्वच्छता दीदी सहित अधिकारी-कर्मचारियों को 16 फरवरी सुबह 7 बजे गंगरेल रेस्ट हाऊस में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने इस स्वच्छता अभियान में बढ़चढ कर हिस्सा लेने वाले समूह को पुरस्कृत करने की भी बात कही है।

Leave a Comment

Notifications