आरबीसी 6-4 के तहत् 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इनमें ग्राम भेण्डरी तहसील मगरलोड निवासी लुकेश उर्फ लोकेश कुमार की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गयी थी। इसके फलस्वरूप उनकी पत्नी श्रीमती मोहनी को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी तरह ग्राम लिखमा तहसील बेलरगांव निवासी श्रीमती नीराबाई की मृत्यु पेड की डंगाल सिर पर गिरने के कारण मृत्यु होने पर उनके पति श्री रतनूराम नेताम को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है।

Leave a Comment

Notifications