धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत् जिले को टी.बी.मुक्त करने के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यबल की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में ली। बैठक में बताय गया कि अभियान के तहत् ग्राम पंचायतों को टी.बी.मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाना मुख्य लक्ष्य है, इसके लिए जिला स्तर पर माइको प्लान तैयार कर टी.बी. प्रभावित रोगियों की जांच समय पर हो और समय पर उपचार की निःशुल्क व्यवस्था किया गया है। बैठक में जिला स्तर के समस्त विभागीय जिला अधिकारीयों की उपस्थिति में मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल के द्वारा बताया गया कि जिला को टी.बी.मुक्त करने के लिए जिला स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, अंतगर्विभागीय समन्वय स्थापित कर समस्त विभाग अपने अपने स्तर से सहयोग करेगें।
इसी कार्यकम के तहत् राज्य स्तर से आये विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ. मनीष मसीह एवं राज्य कार्यकम अधिकारी पीरामल फाउंडेशन के श्री फैजल रजा खान के द्वारा टी. बी. बीमारी के लक्षण एवं कार्ययोजना के विषय पर जानकारी देते हुए बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक बलगम के साथ खांसी, खुन का आना, शाम व रात को बुखार का रहना, भूख कम लगना लगातार वजन में कमी, टी.बी के सामान्य लक्षण है, समय पर जांच एवं डॉट्स पद्धति उपचार से टीबी का रोग पूर्णतः ठीक हो जाता है। सरकारी अस्पतालों में जांच, उपचार की दवाईयां पूर्णतः निःशुल्क मिलता है। नि-क्षय पोषण योजना के तहत् शासन द्वारा टीबी के मरीजो को टीबी इलाज की पूरी अवधि तक पोषण सहायता के रूप में हर महीने 500 रू उनके खाते में ट्रांसफर डीबीटी से किया जाता है। टीबी रोग से संबधित अधिक जानकारी हेतु निःशुल्क टोल फ्री नंबर 1800116666 एवं 104 डायल कर एवं टीबी आरोग्य ऐप डाउनलोड कर और अधिक जानकारी ले सकते है। टी.बी.मुक्त ग्राम पंचायत बनाने में हम सहयोग कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिया कंवर, आशिष वैष्णव जिला कार्यकम समन्वयक एवं महेश मानिक पुरी जिला कार्यक्रम अधिकारी (पिरामल फांउडेशन) का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डा्टस अपनाईये टीबी से मुक्ति पाईये संबंधी पोस्टर का भी वितरण किया गया।
कृषि विश्वविद्यालय में जुटेंगे देश भर के कृषि अर्थशास्त्री
Hamar Dhamtari
राज्य में अब तक 38.98 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
Hamar Dhamtari
मुख्यमंत्री ने की बलौदाबाजार भाटापारा में बड़ी घोषणा, पढ़िए
Hamar Dhamtari