अवैध रूप से खनिज संपदा का परिवहन करने वालों पर कार्रवाई

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाले नदियों और नालों पर रेत माफियाओं द्वारा लगातार अवैध रूप से रेत की चोरी करने का कारोबार बदस्तूर जारी है। लगातर खनिज विभाग को इसकी शिकायत की जा रही है। महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर खनिज विभाग ने अवैध रेत रूप से रेत की चोरी करने वाले, वैध रूप से मुरूम, गिट्टी के परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पिछले दो दिनों में लगभग 10 हाइवा पर कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग के जिला अधिकारी ने मामले की जनवरी देते हुए कहा है कि लगातार इस तरह के खनिज संपदा की चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग द्वारा 10 वाहन पर खान और खनिज विकास और विनिमय अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

Notifications