प्रदीप साहू @ नगरी l नगरी विकास खण्ड नगरी में दिन रविवार को कृषकों को लेकर नगरी कृषि अधिकारी एवं जैविक कृषि सलाहकार कृषि विभाग धमतरी एन के साहू एवं वजह कृषि प्रोड्यूसर कंपनी के संचालक गोपी कश्यप सर एवं वजह कृषि प्रोड्यूसर कंपनी के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी आर के साहू एवं वजह प्रोड्यूसर कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर द्वारा कृषकों को जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं जैविक खेती को प्रोत्साहित करने वाले कृषकों को जैविक भारत मिशन के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया तथा प्रशिक्षण में उपस्थित कृषकों को जैविक खेती के तकनीकी ज्ञान के बारे में मार्गदर्शन विस्तार से कृषकों को श्री एन के साहू द्वारा दिया गया साथ ही कृषकों की आय दुगनी करने हेतु कृषकों को समन्वित खेती फसल विधि कारण एवं उत्पाद का उचित विपणन संबंधित जानकारी कृषकों को विस्तार पूर्वक दिया गया तथा वजह कृषि प्रोड्यूसर कंपनी के संचालक गोपी कश्यप द्वारा जैविक कृषक का कृषक उत्पादक समूह बनाकर केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु कृषकों को मार्गदर्शन दिया गया तथा जैविक भारत मिशन के संचालक श्रीमती इंद्राणी साहू द्वारा जो शिक्षा विभाग नगरी में पदस्थ है उसके द्वारा जैविक खेती करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वजह प्रोड्यूसर कंपनी के मुख्य कार्यपालिका ने अधिकारी आर के साहू धमतरी एवं वजह प्रोड्यूसर कंपनी के संचालक गण तथा जिसमे त्रिवेणी जालम मरकाम घनश्याम नेतामभूनेश्वरी नेताम गायत्री तिवारी संतोषी सुर्यवंशी ललिता साहु गोविन्द सिंह मखन लाल पुष्प लता धुवहेमलला मरकाम कृष्ण कुमार भास्कर शैलेन्द्रकुमार नेताम दिनेश निषाद मोहित कुमार साहू मनेन्द्र मरकामआत्मा राम भएकाम लता साहू रस डिलेवरी साह चमेली जागृत्ति उईई कलेन्दी मण्डावी .कृषक उपस्थित हुए इस कार्यक्रम की रूपरेखा एन के साहू द्वारा मुख्य रूप से दिन रविवार को किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य कृषकों के जनकल्याण एवम प्रकृति को संरक्षित करना होता है साथ ही उत्कृष्ट कृषको को प्रतिक चिन्ह के साथ समान किया गया।
