मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

धमतरी। श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं उनके प्रथम दो आश्रित संतानों के लिये ’मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना’ संचालित है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं उनके प्रथम दो आश्रित संतानों को उनके शैक्षणिक योग्यता अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-पीएससी, सीजी व्यापम, एमएससी, बैंकिंग, रेल्वे, पुलिस भर्ती इत्यादि की तैयारियों के लिये न्यूनतम 4 माह से अधिकतम 10 माह की अवधि के लिए कोचिंग का अवसर प्रदाय किया जायेगा। इच्छुक पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रित संतानों हेतु कोचिंग के लिये सीएससी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

Leave a Comment

Notifications