जिले में असंगठित श्रमिकों को किया गया लाभान्वित

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ असगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अतर्गत संचालित योजनाओं, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनातर्गत कुल 37 हितग्राहियों को 37 लाख रूपये, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजनांर्गत 82 हितग्राहियों को 16 लाख 40 हजार रूपये, असगठित कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजनातर्गत 207 हितग्राहियों को एक लाख 80 हजार 500 रूपये, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक कल्याण मण्डल अतर्गत छात्रवृत्ति सहायता योजनांतर्गत 28 हितग्राहियों 21 हजार रूपये, प्रसूति सहायता योजनांतर्गत 10 हितग्राहियों दो लाख रूपये, सफाई कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजनातर्गत 08 हितग्राहियों को 19 हजार 500 रूपये एवं सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजनातर्गत 01 हितग्राही को 20 हजार रूपये, इस तरह कुल 373 हितग्राहियों को 57 लाख 81 हजार रूपये से लाभान्वित किया गया है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग के तहत् छ०ग० असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत 58 प्रकार के प्रवर्गों जैसे- खेतीहार मजदूर दर्जी, नाई, धोबी, घरेलू कर्मकार, सफाई कर्मकार, ठेका श्रमिकः हमाल कुली रेजा, मितानीन, रसोईया, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, राउत चरवाहा, कोटवार आदि का पंजीयन किया जाता है, जिनके लिए पंजीयन पश्चात् कुल 35 प्रकार की योजनाएं संचालित है। जैसे प्रमुख रूप से असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, असंगठित कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजना, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहातया योजना, मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना, सफाई कर्मकार पुत्र/पुत्री सायकल सहायता योजना सचालित है। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु नजदीकी च्वाईस सेंटर में जाकर योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करायें एवं च्वाईस सेंटर में निर्धारित शुल्क के अलावा अवैधानिक राशि की मांग करता है तो कोई विभाग का नाम लेकर अवैध राशि की मांग करता है, तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने /तहसीलदार कार्यालय अथवा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, कलेक्टोरेट स्थित श्रम पदाधिकारी कार्यालय को शिकायत करें।

Leave a Comment

Notifications