संबलपुर-श्यातराई बाईपास अति उच्च दाब लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य कल

धमतरी। 132 के वी गुरुर – कुरूद एवं गुरुर-धमतरी अति उच्च दाब डबल सर्किट पावर लाइन के हाईट राइजिंग ( लाईन की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य) कार्य हेतु टावर लाइन के निर्माण के लिए कल 3 मार्च 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक पंप फीडर एवं कुछ उच्च दाब विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा, शेष विद्युत प्रवाह अबाधित रुप से जारी रहेगा । उक्त लोड शेडिंग के दौरान संबलपुर से श्यामतराई बायपास रोड पर अति उच्च दाब लाइन को उंचा करने का कार्य किया जाएगा ।
धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता विकेश कुमार शर्मा ने समस्त सम्माननीय विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील किया।

Leave a Comment

Notifications