धमतरी। दौड़ेगा धमतरी बेटियां भरेंगी उड़ान को साकार करने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत् 5 मार्च को मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर यह मैराथन सुबह 6 बजे इंडोर स्टेडियम आमातालाब रोड धमतरी से शुरू होकर गौरव पथ, इतवारी बाजार, घड़ी चौक, रत्नाबंधा चौक, अंबेडकर चौक होते हुए इंडोर स्टेडियम में संपन्न होगा।
कलेक्टर सुश्री गांधी ने जिलेवासियों से अपील की है कि उक्त मैराथन में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर बेटियों को हर दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करें। मेराथन में शामिल होने वापस सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और टी शर्ट प्रदान किया जायेगा।