धमतरी। पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये थे। इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बेलोरा मोहदी रोड जंगल किनारे एक व्यक्ति सट्टा खेला रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मगरलोड स्टॉफ के साथ रवाना हुए थे मुखबिर के बताये अनुसार वहां जाकर संदेही संतराम भारती पिता स्व.गुलाब राम भारती उम्र 50 साल साकीन मोहदी थाना मगरलोड, जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1640/- रूपये एवं सट्टा पट्टी,एक इस्तेमाली मोबाइल कीमती 4000/- एवं डाट पेन,जुमला कीमती 5640/- रूपये जब्त किये जप्त थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 91/24 धारा 06 (क)छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई।
कृषि विश्वविद्यालय में जुटेंगे देश भर के कृषि अर्थशास्त्री
Hamar Dhamtari
राज्य में अब तक 38.98 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
Hamar Dhamtari
मुख्यमंत्री ने की बलौदाबाजार भाटापारा में बड़ी घोषणा, पढ़िए
Hamar Dhamtari