हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद @ मनीष सरवैया। सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। जिगरी दोस्त निकला हत्यारा। नशे की हालत में मामूली बात पर तैस में आकर जिगरी दोस्त की दोस्त ने कर हत्या दी। हत्या की वजह शराब बनी । महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नांदगांव में 19 मार्च की सुबह एक 24 वर्षीय युवक पूनम पटेल की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में 302 हत्या का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में हत्यारे प्रेम जांगड़े पिता श्रवण जांगड़े नंदगांव निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Notifications