धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज ग्राम सोरम में चल रहे एसआईआर (सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत सर्वेक्षण) कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गणना दलों से पत्रक वितरण, संधारण तथा सर्वेक्षण की पारदर्शिता से संबंधित जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि एसआईआर गणना जिले के समग्र विकास की महत्वपूर्ण आधारशिला है। इसलिए सर्वेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणनाकर्मियों को पत्रक समय पर उपलब्ध कराए जाएं, जिससे सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो सके।
उन्होंने फील्ड सत्यापन को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि “प्राप्त आंकड़े सटीक और विश्वसनीय हों, यही हमारा उद्देश्य है।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामवार प्रगति की समीक्षा की। बीएलओ ने बताया कि सोरम के चार मतदान केंद्रों में 98 प्रतिशत पत्रक वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अपने समक्ष सोरम निवासी बिस्वासा बाई ढीमर और कन्हैया नरसिंघनी को बीएलओ द्वारा पत्रक वितरित कराते हुए प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।



