लोकसभा निर्वाचन 2024 : अधिकारी, कर्मचारियों के आवेदन स्वीकृत करने काउंटर स्थापित

धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत अवकाश स्वीकृति आवेदनों एवं निर्वाचन ड्यूटी से पृथक् होने संबंधी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नस्ती प्रस्तुत किया जाना है। इसके लिए जिला पचांयत कार्यालय परिसर में काउंटर स्थापित कर आवेदन प्राप्त करने एवं पंजी संधारण सहित नस्ती के प्रस्तुतिकरण के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश जारी किये है।
जारी आदेश में सहायक परियोजना अधिकारी कीर्ति मोहन को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सहायक ग्रेड-2 डी.एल.साहू को प्रस्तुतिकरण और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीकांत सोलंकी को आवेदन लेने एवं पंजी संधारण करने का दायित्व सौंपा है।

Leave a Comment

Notifications